Watch the results of Uttar Pradesh Elections 2022 Survey. Will Swami Prasad Maurya's resignation affect BJP? 47% people say NO
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दल बदल का खेल शुरू हो चुका है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से इस्तीफों की झड़ी लग रही है, जो सीधे अखिलेश की झोली में जाते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे पहले झटका योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया और अब समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान भी कर चुके हैं. अब सवाल है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे का यूपी चुनाव में बीजेपी पर क्या असर पड़ेगा? सी-वोटर के सर्वे में लोगों ने इसका जवाब दिया.
एबीपी-सी वोटर सर्वे में वैसे तो ज्यादातर लोगों ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से बीजेपी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. लेकिन उन लोगों की संख्या भी कम नहीं थी जो मानते हैं कि मौर्य के जाने से बीजेपी पर असर पड़ सकता है.
up election 2022 up election news cm yogi Swami Prasad Maurya yogi adityanath Uttar Pradesh Election Uttar Pradesh Elections UP Election UP Assembly Election UP Vidhan Sabha Chunav Uttar Pradesh Election 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव Swami Prasad Maurya Resignation dara singh chauhan bjp abp news live abp live abp news live news hindi hindi news live abp live news एबीपी न्यूज़ live abp news abp news hindi live abp hindi live abp abp news live hindi
0 Comments